रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- कोरोना आपदा की दूसरी चेन को तोड़ने के लिए जहां हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं ठग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी ऑक्सीजन सिलेंडर तो कभी ऑक्सीफ्लो मीटर को कई गुना महंगे दामों पर बेचने वालों की गिरफ्तारी के बाद अब शहर कोतवाली पुलिस ने ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो अपने आप को नामी-गिरामी अस्पताल के डॉक्टर बताकर कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से आईसीयू बेड दिलवाने के नाम पर ठगी करते थे। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए की नगदी के अलावा मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन सिलेंडर व वेंटिलेटर युक्त बेड दिलाने के संबंध में तमाम मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर पकड़े गए जालसाज कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को स्वयं को प्रतिष्ठित अस्पताल का डॉक्टर बताकर झांसे में लेने के बाद उनके साथ ठगी कर रफूचक्कर हो जाते थे। जिसकी जानकारी पुलिस को हुई तो जालसाजों की तलाश शुरू कर दी गई। जिसके चलते पुलिस को सफलता मिल गई। पकड़े गए आरोपियों में मयंक व प्रदीप है। पुलिस ने बताया कि गैंग के दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उनका एक साथी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Previous Post Next Post