सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- वार्ड 37 शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद नगर निगम गाज़ियाबाद के पार्षद सरदार सिंह ने घर घर गली, चौहारों, मोहल्लो, कॉलोनीयो मे गाज़ियाबाद की महापौर आशा शर्मा और नगर निगम  एवम अपने निजी वाहनों और कार्यकर्ताओ एवम स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सेनिटाइजेशन कराया l
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया की पिछले महीने मेरी तबियत खराब थी जब मेने कोविड टेस्ट कराया तो मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मे डॉक्टर की सलाह पर होम आइसुलेट हो गया था उस समय मेरा पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी भगवान के आशीर्वाद और आप सभी के स्नेह, दुआओँ, आशीर्वाद से आज मे और मेरा पूरा परिवार कोरोना को मात देकर सभी की कोरोना की रिपोर्ट नेगिटिव आई और सभी अब स्वस्थ है वार्ड मे महापौर आशा शर्मा और नगर निगम द्वारा प्रत्येक दिन सेनेटाइज़ किया जा रहा है अब मे भी स्वस्थ हु मेने आज से ही अपने निजी वाहन और नगर निगम की मदद से क्षेत्र मे सेनेटाइजेशन के लिए लगाए है अब वार्ड 37 मे प्रत्येक दिन सेनेटाइजेशन, फोगिंग, साफ सफाई और ज्यादा सुचारु रूप से होगी मे स्वम अपनी देख रेख मे यह कार्य करवायूँगा अभी तक यह सभी कार्य मेरे सहयोगी कालीचरण पहलवान, रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार, कैलाश यादव, मुकेश यादव,अशोक, सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, रॉक, रवि हिंदुस्तानी,मोनू सेंगर,हरीश,डी के पचोड़ी,सुदीप शर्मा,धान सिंह आदि अन्य कार्यकर्त्ता स्वम करवा रहे थे मे सभी का धन्यवाद करता हु जो आप सभी ने मेरा सहयोग किया l इस मोके पर रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, सोमनाथ चौहान, सुदीप शर्मा,दीपक ठाकुर, सफाई नायक सुनील पवार, राजेश एवम स्वास्थ्य कर्मचारियों इत्यादि सभी ने क्षेत्र मे सेनिटाईजेशन करने मे सहयोग किया l
Previous Post Next Post