रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- दुकानदारों को बेवजह परेशान करने से बाज नहीं आ रही सीपीयू, दुकानदारों को कोरोना कर्फ्यू की आड़ में बेवजह परेशान करने व धमकाने से सीपीयू बाज नहीं आ रही है। इसी कड़ी में आज फिर से हरिद्वार रेलवे रोड़ पर उस समय एक बार फिर हंगामा हो गया जब सीपीयू के उपनिरीक्षक पवन नौटियाल व कांस्टेबल मेहताब अली एक बेकरी की दुकान को बंद कराने पहुंच गए। बेकरी मालिक का आरोप है कि वह दुकान का शटर बंद करके जा ही रहे थे कि तभी अचानक वहां सीपीयू के दारोगा पवन नौटियाल व कांस्टेबल मेहताब अली मोटरसाइकिल संख्या यूके 08 जीए 0237 पर आ धमके और चालान करने की धमकी देने लगे, जिसका आसपास खड़े अन्य दुकानदारों ने विरोध किया। बाद में अपने आप को घिरता देख बिना चालान करे सीपीयू दारोगा वहां से चलते बने। 

गौरतलब है कि गत 23 मई को रेलवे रोड हरिद्वार स्थित राष्ट्रीय समाचार पत्र के कार्यालय को बंद कराने सीपीयू दरोगा दिनेश पंवार अपने वाहन चालक सहित तीन सिपाहियों के साथ कार्यालय पहुंचे थे और सीपीयू दरोगा ने उनके व स्टाॅफ के साथ जमकर अभद्रता करते हुए धमकाया था बाद में वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ नगर कोतवाली में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसकी जांच एसएसपी हरिद्वार ने सीओ यातायात को सौंपी है। बताते चलें कि जिन उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सीपीयू का गठन किया गया था उन उद्देश्यों से सीपीयू भटक गई है। शहर में बाइक चोरी, चेन स्नेचिंग सहित अवैध शराब के कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है, लेकिन इसकी रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। उलटा कोरोना कर्फ्यू की आड़ में दुकानदारों को बेवजह परेशान कर डराने धमकाने का काम किया जा रहा है, जिसकी शहर भर में चहुंओर निंदा शुरू हो गयी है। व्यापारियों का कहना है कि यदि सीपीयू की इस प्रकार की जा रही बदसलूकी बंद नहीं हुई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
Previous Post Next Post