सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ एवं रोशनी परमार्थ संस्थान ने पत्रकार बन्धु को पत्रकारिता दिवस की बधाई  देने के साथ ही प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि वो इन फ्रन्टलाईन वीरों को उचित सम्मान दें जो कार्य इन भाइयों ने करोना काल जैसी महामारी में किया है वो सीमा पर लड रहे  हमारे वीर जवानों की तरह ही है हम आप सबके अभारी है 
  
डॉ पी कुमार ने कहा कि जब लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे तब आप जैसे जमीन पर काम करने वाले कलम और विडियो पत्रकार व डिजिटल मीडिया पत्रकार सडक पर खडे होकर जनता को पल पल की खबर दे रहे थे। हमारी संस्था सदैव आपके साथ है में सरकार से अनुरोध करता हूँ कि जमीनी पत्रकार भाइयों का सहयोग कर उन्हें आर्थिक मदद दे चाहे मान्यता प्राप्त हों या दैनिक को हों या साप्ताहिक अखबार अथवा चैनल के सरकार अगर नहीं भी करती तब भी हम लोग आपकी सहायता अपने बलबूते पर करेंगें और सरकार को भी मदद के कहते रहेगें हम अब भी उन फ्रन्टलाईन पत्रकारों की मदद के कटिबध्द हैं जिनको आज जरूरत है। आप सभी समाज मुख्य अंग है मुझे पूर्ण विस्वास है की सभी पत्रकार भाई सदैव समाज हित मै कार्य करते रहेंगे।
Previous Post Next Post