रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- सपा व्यापार सभा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय खरखोदीया ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर समूचे भारत में लॉकडाउन की व्यवस्था जारी करने का अनुरोध किया। पत्र के माध्यम से कहा कि पूरे भारत और अनेकों प्रदेश इस भयंकर महामारी की चपेट में है कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री ने यह जिम्मेदारी राज्य तक सीमित कर दिया है, जिसका नतीजा हम और देश के नागरिक किस प्रकार की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, बात चाहे उत्तर प्रदेश की हो बिहार की हो यह किसी भी राज्य का नाम ले लिया जाए। 

महामहिम जी जनपद गाजियाबाद की ही बात करू तो जनपद गाजियाबाद के आम्रपाली अपार्टमेंट में से 300 लोग एक ही दिन में कोरोना संक्रमित पाए गए जिस प्रकार से देश उत्तर प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं इसका मात्र और मात्र सिर्फ एक ही विकल्प है कि देश को संपूर्ण लोकडाउन लगाने की प्रार्थना की जाती है, क्योकि देश की सरकार चुनाव और चुनाव के निर्णयों में व्यस्त है. एक तरफ पूरा देश कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहा है वहीं केंद्र की सरकार और वरिष्ठ नेता ममता बेनजी से पूरे पूरे देश में धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार कर देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को न्योता दे रहे है।
Previous Post Next Post