सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- खोड़ा के लोकप्रिय विहार में होटल संचालक निर्धारित समय के बाद भी होटल खोलकर लोगों को खाना परोस रहा था। पुलिस पहुंची तो खाना खा रहे करीब एक दर्जन से अधिक लोग भाग खड़े हुए। पुलिस ने कोविड महामारी अधिनियम के तहत संचालक पर रिपोर्ट दर्ज की है।

खोड़ा एसएचओ मो. असलम ने बताया कि निर्धारित समय के बाद क्षेत्र में दुकान खुलने की सूचना पर पुलिस गश्त कर रही है। इस दौरान लोकप्रिय विहार खोड़ा में मोबिन होटल खोलकर लोगों को बाहर खाना खिला रहा था। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक लोग खाना खा रहे थे। पुलिस को देखकर वह सभी भाग खड़े हुए। जबकि होटल पर केवल पैकिंग की अनुमति है। बैठाकर खाना खिलाने पर प्रतिबंध है। इस पर होटल संचालक मोबिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

दो दिन में इन दुकानदारों पर हुई कार्रवाई
◼️ नीतिखंड तीन में डेयरी खोलकर भीड़ जुटाने पर एफआईआर
◼️खोड़ा में निर्धारित समय के बाद भी चाऊमीन की लगाई ठेली, रिपोर्ट दर्ज।
◼️महाराजपुर में कपड़े की दुकान खोलने पर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट।
◼️साहिबाबाद के पाइप मार्केट के पास मुर्गों की दुकान खोलने पर एफआईआर।
◼️कौशांबी में निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुली मिलने पर रिपोर्ट।
Previous Post Next Post