रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविंड -19 महामारी के कारण वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं का कियान्वयन प्रभावित हुआ है। जिसके क्रम मे अपर मुख्य सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत " रू0-10.00 लाख तक की परियोजनाओं में ऋण प्राप्त करने के लिए जनपद के निवासियों को जो ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग / सेवा कार्य स्थापित करना चाहते हो, ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवक / युवतियों ऑनलाईन बेवसाईट cmegp.data-center.co.in पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों का प्रथम परीक्षण कर सफल आवेदको का चयन स्कोर कार्ड के माध्यम से किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाषसंख्या - 0120-2701379 , 9958458525 . 8755536033 एवं  बेवसाईट www.upkvib.gov.in पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
Previous Post Next Post