◼️नाम पता के साथ-साथ नर्सरी संचालक नर्सरी के बोर्ड पर अंकित करेंगे नर्सरी का क्षेत्रफल
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा शहर को सुंदर बनाने के लिए पृथक- पृथक प्रयास किए जा रहे है इसी क्रम में पार्षदों की बैठक के दौरान महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार समस्त नर्सरी संचालनकर्ताओं को नोटिस भेजा गया है जिसमें समस्त नर्सरी संचालन कर्ताओं को नर्सरी के बाहर फैली गंदगी को साफ करते हुए नर्सरी के बाहर सौंदर्यकरण करते हुए फुलवारी पौधों को सुसज्जित करने के लिए निर्देशित किया गया है
डॉ अनुज कुमार सिंह प्रभारी उद्यान द्वारा बताया गया कि प्राय देखने में आया है कि नर्सरी संचालकों द्वारा नर्सरी के बाहर मिट्टी व गोबर इत्यादि से अतिक्रमण कर नर्सरी से प्राप्त अपशिष्ट से गंदगी फैलाने का कार्य किया जा रहा है जोकि सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट पर अस्थाई रूप से आवंटित नर्सरी संचालन की शर्तों का उल्लंघन है जिससे शहर की सुंदरता भी छिन्न-भिन्न हो रही है उसी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त नर्सरी संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं यदि नर्सरी के बाहर गंदगी पाई जाती है तो स्वत ही नर्सरी को निरस्त माना जाएगा तथा नर्सरी का सभी सामान भी जप्त कर लिया जाएगा
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सड़क के किनारे ग्रीन बेल्ट पर अस्थाई रूप से नर्सरी संचालन की अनुमति दी गई है ताकि नर्सरी लगने पर सड़कों के किनारे सुंदर-सुंदर फुलवारी पौधे दिखाई दे ताकि शहर की सुंदरता मैं वृद्धि हो यदि इसके विपरीत कार्य पाया जाता है तो नर्सरी संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। समस्त पार्षदों के सुझाव के अनुसार नर्सरी संचालकों को नर्सरी के बाहर लगे बोर्ड पर नाम व पता के साथ-साथ नर्सरी का क्षेत्रफल भी अंकित करना होगा यदि आवंटित क्षेत्रफल के बाहर जाकर नर्सरी का फैलाव या अवैध कब्जा पाया जाता है नर्सरी आवंटन को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी
कुछ नर्सरीयों द्वारा शहर की सुंदरता को बनाते हुए सड़कों के किनारे सुंदर-सुंदर फुलवारी लगाई जाती है किंतु कुछ नर्सरी द्वारा नर्सरी के बाहर व आसपास गंदगी, नर्सरी के रूप में आवंटित क्षेत्रफल से अधिक क्षेत्रफल पर अवैध कब्जा तथा नर्सरी के अलावा अन्य कार्य किया जा रहा हो तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनको निरस्त किया जाएगा। पार्षदों के सुझाव के अनुसार नर्सरी संचालकों पर कड़ी नजर गाजियाबाद नगर निगम द्वारा रखी जा रही है तथा शहर की सुंदरता में नर्सरी संचालकों का महत्वपूर्ण योगदान शहर को मिलता रहा है