रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश सरकार एवं संघठन द्वारा पूरे प्रदेश में सभी जनप्रतिनिधियों को शहर में डिस्पेंसरी, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेने की जिम्मेदारी दी गयी है जिसमे आज महापौर आशा शर्मा द्वारा जागृति विहार सेक्टर 23 संजय नगर में स्थित नवीन शहरी स्वास्थ केंद्र को गोद लिया गया और स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण किया गया जिसमे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार, ड्यूटी डॉ प्रियंका उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान सफाई के दिए कड़े निर्देश
महापौर निरीक्षण स्थल पर पहुँची ओर देखा कि स्वास्थ केन्द्र के सामने पार्क में गंदगी हो रखी थी जिसको देख महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से किया सवाल,तत्काल गंदगी हटाना के दिए निर्देश, जिसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार ने पूरी टीम बुलाकर सफाई व्यवस्था को ठीक कराया साथ ही महापौर ने निर्देश दिए कि भविष्य में भी यहाँ गंदगी न हो पाए।

डिस्पेंसरी में लगेगा आर ओ वाटर कूलर, पँखे और होगी बैठने की सुचारू रूप से व्यवस्था
जागृति विहार डिस्पेंसरी में नवजात शिशु एवं 5 वर्ष तक के बच्चो को टीकाकरण मुख्य रूप से किया जाता है जिसमे महापौर आशा शर्मा ने जाते ही वहाँ की स्थिति का संज्ञान लिए और देखा की डिस्पेंसरी के पँखे खराब है,बैठने की व्यवस्था ठीक नही है एवं पीने के पानी की व्यवस्था जिसकी इतनी गर्मी में सबसे ज्यादा जरूरत है वह व्यवस्था भी ठीक नही थी जिसको लेकर महापौर ने पँखे, वाटर कूलर, एव बैठने की सुचारू व्यवस्था के लिए खुद जिम्मेदारी ली जिसमे से पँखे, वाटर कूलर की स्थापना तत्काल रूप से कराई जाएगी साथ ही सभी को कोरोना से बचाव हेतु सभी नियमों सोशल डिस्टेन्स, मास्क लगाना,और बार बार हाथ साफ करना, का पालन करने की अपील कर यह भी समझाया कि कोरोना महामारी के प्रकोप में अपने बच्चों का बहुत ज्यादा ध्यान  रखने की आवश्यकता है यह कर्तव्य हम सब को मिलकर निभाना है, और निरंतर नवीन शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का ध्यान रखा जाएगा।

वैक्सीनेशन है बहुत जरूरी,सभी लगवाएं वैक्सीन
निरीक्षण के उपरांत महापौर आशा शर्मा ने सभी लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक,कहा सभी को वैक्सीन लगवानी है अनिवार्य, किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने में कोई भी समस्या आये तो मुझे बताये, सभी को सही समय पर लगेगी वेक्सीन, अपने और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए समय से लगवानी है वैक्सीन।
Previous Post Next Post