सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। एक जुलाई से एक दिन में पचास हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के सफल होने पर 7 जुलाई से पोलियो अभियान की तर्ज पर गली-मोहल्लों के स्कूल, धर्मशाला, सामुदायिक भवनों में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण करने लायक 2294237 आबादी को माना है। इनमें से 9.08 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। अब विभाग को 1394237 लोगों का टीकाकरण करना है। इसके लिए 305 टीमें बनाई गई हैं। 3 मेडिकल कॉलेजों से 300 स्टाफ नर्स व 200 शिक्षक मिलने के बाद टीमों की संख्या और ज्यादा बढ़ाई जाएगी। बुधवार को 101 केंद्रों पर जिले में 19144 लोगों का टीकाकरण किया गया।

इस तरह टीम करेगी काम
टीम का मोबिलाइजर कैंप वाले इलाकों में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगा। वह घर-घर जाकर लोगों को कैंप की जानकारी देगा और उन्हें टीकाकरण के लिए बुलाएगा। वेरिफायर लाभार्थी के आधार कार्ड के जरिए उसका ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करेगा और वैक्सीनेटर वैरिफाई किए गए लाभार्थी को वैक्सीन लगाएगा। सुरक्षाकर्मी सेंटर पर भीड़ को नियंत्रित करने का काम करेंगे।

निगरानी को लगेगा कैंप
टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ जीपी मथुरिया ने बताया कि गली-मोहल्लों भी टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए टीकाकरण के बाद निगरानी करने की जहां व्यवस्था होगी, वहीं पर टीकाकरण कैंप लगा दिया जाएगा। मोहल्ले का कोई स्कूल, सामुदायिक भवन या धर्मशाला में भी कैंप लगाया जाएगा। 440 क्लस्टर्स में जिले को बांटकर होगा टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले को 440 क्लस्टरों में बांटा है। इसमें 401 क्लस्टर नगरीय और 39 क्लस्टर ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। एक क्लस्टर में एक से तीन गांव, मोहल्ले, कॉलोनी और सोसायटी को शामिल किया गया है। इसके लिए 305 टीमें लगाई गई हैं। एक टीम में एक वैक्सीनेटर, एक सत्यापन करने वाला, एक मोबिलाइजर और दो सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं। एक टीम के लिए प्रतिदिन 250 से 300 लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। इनमें 50 प्रतिशत स्लॉट बुकिंग वाले और 50 प्रतिशत ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन वालों का टीकाकरण किया जाएगा।

प्राइवेट अस्पताल भी शामिल
सीएमओ डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि चार प्राइवेट अस्पतालों एपेक्स, वरदान, फ्लोरिस और नरेंद्र मोहन अस्पताल में सरकारी स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा। इन अस्पतालों को वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाएगी। अस्पताल का स्टाफ वैक्सीनेशन करेगा। एक अस्पताल में प्रतिदिन 400 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
महीना - पुरुष - महिला
जनवरी - 6111 - 5870
फरवरी - 19515 - 10225
मार्च - 56389 - 39547
अप्रैल - 115910 - 93011
मई - 136848 - 102324
जून - 275860 - 146732
Previous Post Next Post