रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के रिक्त पदों की मतगणना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव का रास्ता हो गया है। सोमवार को राज्यपाल की मंजूरी के बाद कर चुनाव का ऐलान दिया गया। यह चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच संपन्न होंगे जिसका कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा। ग्रामीण राजनीति की धुरी माने जाने वाले इस चुनाव में सत्तारूढ भाजपा और सपा समेत अन्य विपक्षी दलों की कड़ी परीक्षा होगी। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है जिसमें भाजपा फिलहाल आगे दिख रही है।

अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 15 जून से तीन जुलाई के बीच सम्पन्न की जायेगी। इसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुखों के चुनाव कराए जाएंगे। इससे पहले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम पिछले महीने में ही घोषित किये जा चुके है जबकि रिक्त पदों के चुनाव परिणाम आज घोषित किये गये है। प्रदेश की 75 जिला पंचायतों में सभी सदस्य पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।       
Previous Post Next Post