सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाज़ियाबाद :- गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की शिकायत का सज्ञान लेते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक ने गाजियाबाद जिले के 6 बड़े निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया है जीपीए द्वारा जिले के निजी स्कूलों द्वारा छात्र/ छत्राओ की ऑन लाइन क्लास बंद करने , अगली क्लास में प्रमोट ना करने और 20 मई 2021 के आदेश का उलघ्न कर शिक्षा सत्र 2021/22 में फीस वृद्धि करने के साथ सभी शुल्कों को ट्यूशन फीस में जोड़कर कंपोसिट फीस के रूप में लेने की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की थी और सख्त कार्यवाई का अनुरोध किया था 

जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिल्ली पब्लिक स्कूल , मेरठ रोड , दिल्ली पब्लिक स्कूल , सेक्टर -9 वसुंधरा , गुरुकुल स्कूल , डासना से तीन दिन के अंदर सभी साक्ष्यों सहित जबाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है साथ ही सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल , इंडस्ट्रियल एरिया , कविनगर , कानोसा कान्वेंट स्कूल , विजय नगर , सेंट टेरेसा स्कूल , सर्वोदय नगर , विजय नगर को  तत्काल छात्र / छत्राओ की ऑन लाइन क्लास शरू करने , परीक्षा परिणाम जारी करने साथ ही अभिभावको की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुये फीस माफी के लिये सख्त नोटिस जारी किया है 

जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा त्वरित नोटिस जारी करने के लिए धन्यवाद दिया है साथ ही उम्मीद जताई है कि नोटिस का उलघ्न करने वाले स्कूलो पर सख्त कार्यवाई की जायेगी क्योकि नोटिस पिछले वर्ष भी जारी किये जाते रहे है लेकिन आदेशो का उलघ्न करने पर जिले के किसी भी निजी स्कूल पर कोई कार्यवाई नही की गई है जिसका फायदा उठा निजी स्कूलों द्वारा पूरे साल अभिभावको का शोषण जारी रखा गया लेकिन इस बार उम्मीद है कि नोटिस का उलघ्न करने वाले स्कूलो पर सख्त कार्यवाई कर उदहारण पेश किया जाएगा
Previous Post Next Post