रिपोर्ट :- नासिर खान


लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। कोरोना संक्रमण काल में 5 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 9 आईपीएस अफसरों का तबादले किए गए हैं। फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, महोबा और झांसी के पुलिस कप्तान का तबादला किया गया है।

झांसी के एसएसपी रोहन पी कनय को हटा दिया गया है, उनकी जगह प्रतीक्षारत चल रहे शिवहरि मीना को जिले का नया कप्तान बनाया गया है। इसी तरह फिरोजाबाद के एसपी अजय कुमार को हरदोई का नया एसपी बनाया गया है। हरदोई के एसपी अनुराग वत्स को पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। मैनपुरी में एसपी अविनाश कुमार पांडे को पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है। पीएसी सोनभद्र में तैनात अशोक कुमार राय को मैनपुरी भेजा गया है। 

इसके अलावा अशोक कुमार चतुर्थ को फिरोजाबाद का पुलिस कप्तान बनाया गया है, वह अभी तक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में सेनानायक के पद पर तैनात थे। महोबा के एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव का तबादला 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र में कर दिया गया है। वहीं, सुधा सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया गया है। 
Previous Post Next Post