रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- कोरोना की दूसरी लहर के बाद इसकी तीसरी लहर के आने की भी आशंका जताई गई है और अगर ऐसा होता है तो यह सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगी। इसी बात पर ध्यान देते हुए पटना के एम्स अस्पताल में बच्चों पर को वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। पटना के एम्स में सात और बच्चों को कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। इससे पहले 3 जून को तीन बच्चों को पहली डोज़ दी गई थी।

कोवैक्सीन की पहली डोज इन 7 बच्चों को देने के साथ ही अब पटना में कुल 10 बच्चों को वैक्सीन की पहला डोज़ दी जा चुकी है। इन सभी बच्चों को वैक्सीन की अगली डोज 28 दिनों के बाद लगाई जाएगी। पटना एम्स की मानें तो उनका टारगेट है कि कुल सौ बच्चों के ऊपर कोवैक्सीन का ट्रायल किया जाए
Previous Post Next Post