रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छठी से बारहवीं की सभी छात्राओं और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ! सभी छात्र और उनके अभिभावकों को विभिन्न प्रकार के आसन ऑनलाइन सिखाएं गए। आयुष मंत्रालय योग प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विभीन प्रकर के आसन ( वज्रासन, वक्रासन, मकरासन, त्रिकोणासन, ताड़ासन, प्राणायाम प्रथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया। छात्राओं के स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के आसन करवाए गए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने छात्राओं के इस अथक प्रयास की सराहना की तथा मैनेजर अजय गोयल ने सभी छात्रों और अभिभावकों  का मनोबल बढ़ाया। योग दिवस के इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा की अध्यापिका ने अध्यापिका अनीता त्यागी, प्रीति शर्मा व प्रियंका पांडे ने अपना पूरा पूरा सहयोग दिया !
Previous Post Next Post