रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा नगर निगम के सभागार में अपने अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से उद्योग बंधु एसोसिएशन व व्यापार मंडल के साथ बैठक की। महानगर उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के अध्यक्ष गोपीचंद के नेतृत्व में व्यापारियों ने सभा में भाग लिया। महानगर अध्यक्ष गोपी चंद ने शहीद प्यारे लाल शर्मा पार्क के दोनों तरफ की सड़क पिछले कई वर्षों टूटी हुई है अवगत कराया।  

महामंत्री अशोक चावला द्वारा गांधीनगर में पुलिया के नीचे नाले बंद होने, वर्षा से जलभराव होने ,सुलभ शौचालय बनवाने ,ठाकुरद्वारा पुल के नीचे सुंदरीकरण करवाने व बंदर और कुत्तों के काटने की समस्याओं से अवगत कराया। राजदेव त्यागी द्वारा नई बस्ती में सुलभ शौचालय बनवाने ,वसीम अली, राकेश गुप्ता द्वारा विजय नगर, प्रताप विहार की समस्याओं से अवगत कराने ,प्रदीप गर्ग द्वारा सेक्टर 23 राज नगर की समस्याओं से अवगत कराया गया। उदित मोहन द्वारा पन्नी व पोलेशान की समस्या रखी। 

सभी समस्याओं को सुनने के पश्चात नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने आश्वासन दिया कि मेरी व्यापार मंडल के साथ यह पहली मीटिंग है। और जो भी समस्याएं आपने बताई हैं उन सभी समस्याओं को शीघ्र अति शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया  सभा में महानगर चेयरमैन बृजमोहन सिंगल,अध्यक्ष गोपीचंद, महामंत्री अशोक चावला, प्रांतीय युवा महामंत्री राजदेव त्यागी, रमेश मुटनेजा राकेश बवेजा, मोहित कक्कड़,युवा नगर महामंत्री वसीम अली ,राकेश गुप्ता, सरदार सुखविंदर सिंह, प्रदीप गर्ग, अशोक भारतीय ,उदित मोहन गर्ग, उद्योग बंधु से अरूण शर्मा, हरी मोहन चौहान आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे। जिला उद्योग केन्द्र के जी. एम. वीरेन्द्र और जी.एस.टी. विभाग के डी. सी व कोऑर्डिनेटर आर. के. द्विवेदी के सहयोग से बहुत ही सोहादपूर्ण संपन्न हुई।
Previous Post Next Post