सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- लोनी में रविवार की रात कारोबारी रहीसुद्दीन और उनके दो बेटों इमरान व अजरूद्दीन उर्फ अज्जू की हत्या उनके भतीजे अय्यूब ने ही की थी । वह कारोबार करने के लिए रहीसुद्दीन से 10 लाख रुपये मांग रहा था। उनके इंकार करने पर वारदात कर डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर तिहरे हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है। वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और खून से सनी उसकी शर्ट बरामद की गई है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि रहीसुद्दीन 4 भाई थे। तीन की पहले ही मौत हो चुकी है। रहीसुद्दीन के छोटे भाई बाबू का बेटा अय्यूब छोटा-मोटा काम कर परिवार चलाता था। अब वह दिल्ली के सीलमपुर में कबाड़ का काम करना चाहता था। इसके लिए रुपयों की जरूरत थी। वह ताऊ रहीसुद्दीन से कई बार 10 लाख रुपये मांग चुका था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। करीब एक माह पहले रहीसुद्दीन ने 70 लाख रुपये में एक प्रापर्टी का सौदा किया तो अय्यूब को लगा कि उनके पास मोटा पैसा है। वह साजिश बनाकर रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे ताऊ के घर आया। लेट होने की बात कहकर वह वहीं बिस्तर पर लेट गया। जो भी सामने आया, उसे ही गोली मारी
Previous Post Next Post