रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन से आर्थिक रूप से टूट चुके परिवारो को चिन्हित कर सुखी खाद्य सामग्री वितरण की मुहिम के चौथे चरण में अनेको जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरण कर सहायता पहुचाई इस बार इस जीपीए की इस राशन वितरण की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रतिष्टित एनजीओ ने आगे आकर हाथ बढ़ा मदद की। गाजियाबाद परेंटस एसोसिएशन की टीम पिछले 4 हफ्ते से राशन वितरण की मुहिम के माध्य्म से अनेको जरूरतमंद परिवारो को मदद पहुँचा चुकी है जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि जीपीए की टीम लगातार प्रयासरत है कि ज्यादा से ज्यादा आर्थिक रूप से टूट चुके परिवार तक मदद पहुचाई जाए जिसके लिये पूरी टीम जी जान से जुटी है जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने इस बुरे दौर से निकलने के लिए  सभी एनजीओ , आरडब्लूओ , समाजिक संगठनों और समाज के प्रतिष्टित लोगो से जरूरतमंद परिवारो की मदद करने की अपील की है इस मौके पर कौशल ठाकुर , नरेश कसोना , जसवीर रावत , विवेक त्यागी , नवीन राठौर , कौशलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे
Previous Post Next Post