◼️वसुंधरा के कई पार्षदों ने महापौर व नगर आयुक्त के समक्ष रखी शेष इलाकों में भी हाउस  टैक्स लागू करने की मांग


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा प्रत्येक जोन के पार्षदों से 10-10 करके बैठक की जा रही है तथा विकास कार्यों पर चर्चा की जा रही है। आज वसुंधरा जोन के पार्षदों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा की गई, जिस के क्रम में पार्षद अरविंद चौधरी वार्ड संख्या 36, पार्षद आनंद गौतम वार्ड संख्या 21, पार्षद हिमांशु चौधरी वार्ड संख्या 40 व अन्य उपस्थित पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के साथ-साथ शेष रह गए इलाकों में हाउस टैक्स लागू करने के लिए बात रखी, 

उपस्थित पार्षदों द्वारा क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक मीटर के हिसाब से हाउस टैक्स वसूलने के लिए अपना सुझाव दिया ताकि गाजियाबाद नगर निगम की आय में वृद्धि हो और शहर के विकास कार्यों में भी विशेष सहयोग प्राप्त हो सके। वसुंधरा जोन के पार्षदों के साथ हुई बैठक के क्रम में पार्षद शिवानी सोलंकी वार्ड संख्या 61, पार्षद मंजू त्यागी वार्ड संख्या 54,पार्षद मनोज गोयल वार्ड संख्या 72, माननीय पार्षद आशा भाटी वार्ड संख्या 74, पार्षद कपिल त्यागी वार्ड संख्या 57, पार्षद जयवीर वार्ड संख्या 43, पार्षद वार्ड संख्या 41, आरिफ  द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में  जल विभाग उद्यान विभाग निर्माण विभाग प्रकाश विभाग स्वास्थ्य विभाग के विषय को रखा गया साथ ही वसुंधरा जोन सभी जोनों में सबसे अधिक सुविधाओं से युक्त है तथा कुछ क्षेत्र के निवासी स्वयं हाउस टैक्स लागू कराना चाहते हैं किंतु गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अभी तक वसुंधरा जोन के कई इलाकों में सर्वे कराकर हाउस टैक्स लागू नहीं किया गया है सभी पार्षदों ने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा क्षेत्र में कैंप लगाकर हाउस टैक्स लगवाने के लिए निवेदन किया

महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त द्वारा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिन्हा को वसुंधरा में पार्षदों से समन्वय स्थापित कर हाउस टैक्स लागू करने के लिए कैंप लगाने हेतु निर्देशित किया गया
Previous Post Next Post