रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश सरकार के  वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री/प्रभारी मंत्री गाजियाबाद सुरेश कुमार खन्ना ने आज मुरादनगर ब्लॉक एवं भोजपुर ब्लॉक के संगठन के पदाधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से बैठक कर उनकी समस्याएं जानीं। इस दौरान उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने जनपद के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की तथा चल रहे निर्माणाधीन कार्य एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हम सबको प्रयास करना है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए वातावरण को अनुकूल बनाना है। स्वच्छता पर बोलते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि न केवल अपने आप को बल्कि अपने आस-पास के परिवेश को भी स्वच्छ बनाए रखना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद में विशेष सफाई अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके। प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद के अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोत्साहित किया गया और अपेक्षा की गई कि आगे भी निरंतर इसी प्रकार की कार्यवाही उनके द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी।प्रभारी मंत्री ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलता रहे, जिसके लिए अधिकारीगण उनकी समस्याओं का निस्तारण समय-समय पर कराते रहें। उन्होंने स्वयं सहायता समूह को और सजग बनाने के उद्देश्य से कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह का संचालन जनपद में कराया जाए। गोवंश संरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप छुट्टा पशुओं को संरक्षण में रखते हुए उनकी देखरेख कराई जाए। प्रभारी मंत्री द्वारा अपने जनपद के भ्रमण कार्यक्रम में मुरादनगर ब्लॉक एवं भोजपुर ब्लॉक में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदूषण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अति संवेदनशील जनपद होने के फल स्वरुप यहां पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। अतः सभी अधिकारी गण इस कार्यक्रम को जन सामान्य से जोड़ते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण जनपद में सुनिश्चित कराएं ताकि जनपद गाजियाबाद का पर्यावरण और अधिक शुद्ध हो सके। इसके साथ ही उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर का कोविड-19 को लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री ने प्रशासनिक स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अधिकारियों को कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को तत्काल इलाज अस्पतालों में संभव कराने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, विधायक मोदीनगर श्रीमती मंजू शिवाच, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, उप जिलाधिकारी मोदीनगर आदित्य प्रजापति सहित संगठन के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post