रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जन सामान्य के लाभार्थ संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का जन जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जनपद के आम नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का सरलता के साथ लाभ प्राप्त हो सके इस उद्देश्य समस्त अधिकारीगण कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने टीेकाकरण कार्य को प्रभावी बनाए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना को लेकर नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण द्वारा सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से माइक्रो प्लान तैयार करते हुए कार्यक्रम का प्रमुखता के साथ सर्विलेंस किया जाए ताकि आम नागरिकों को सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 01 जुलाई 2021 से कोविड वैक्सीनेशन के लिए जनपद में क्लस्टर स्ट्रेटजी की शुरुआत की जा रही है जिसमें जगह जगह पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। इस क्लस्टर स्ट्रेटजी में वैक्सीनेशन लगाए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी एवं ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन सभी आयु वर्ग के लोगों का होगा जिसके लिए लाभार्थी को आधार कार्ड, पैन कार्ड, अथवा डी0एल0 लेकर वैक्सीनेशन केंद्र पर आना पड़ेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि जिस क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम संचालित किया जाए वहां पर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए ताकि आम नागरिक आगे कोरोना की डोज लगवा सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिस क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है वहां इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के बारे में भी जानकारी दी जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं एवं वित्तीय व्यय के प्रगति एवं विभिन्न बिंदुओं पर आगामी व्यय पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण कम हुआ हैं। अतः सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण सरकार द्वारा संचालित की जा रही अन्य स्वास्थ्य योजनाओं पर वर्तमान में विशेष फोकस करते हुए आगे बढ़ाये ताकि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ जनता को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष तैयारी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के कार्य में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्धारित 01 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इसको लेकर पूर्व से ही विशेष तैयारी एवं कार्य योजना सुनिश्चित करें और पूरे जनपद में स्वच्छता कार्यक्रम, फागिंग अभियान एवं सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद में सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ प्राप्त हो सके और वेक्टर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाया जा सके। अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये दी जा रही धनराशि के बारे में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पतालों को साफ-सुथरा बनाया जाए तथा धनराशि का सदुपयोग किया जाए। मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों पर्याप्त मात्रा उपलब्धता रहे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में सरकार की मंशा के अनुरूप दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एन0के0 गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विपिन कुमार, कोविड के नोडल डॉ0 आर0 के0 गुप्ता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मिथिलेश, डब्ल्यू0एच0ओ0 से डॉ0 अभिषेक, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
Previous Post Next Post