सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻 


गाजियाबाद :- जनपद में दो महीने बाद बाजारों के खुलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 631 रह गई है। रविवार को ये आंकड़ा और भी कम होने की उम्मीद है। आंकड़ा 600 या इससे कम होने पर बाजार खोलने की मंजूरी मिल जाएगी। 

कोरोना संक्रमण के चलते करीब दो महीने से बाजार बंद है। आवश्यक वस्तुओं की बिक्री में किराना, दूध, सब्जी और दवाओं की दुकानों को जिला प्रशासन के तय समय के मुताबिक खोला जा रहा है। बाजार खोलने की दिशा में जिला प्रशासन व्यापारी संगठनों से वार्ता भी कर चुका है। 

कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 रहने के साथ ही बाजार खुलेगा। जिले में सुबह 8 से रात्रि में 8 बजे तक बाजारों को अनुमति दी जा सकती है। हालांकि जिन जिलों में कोरोना कर्फ्यू हट चुका है, वहां सुबह 7 से रात के 7 बजे तक बाजार खुलने की अनुमति है। 
Previous Post Next Post