सुहानी वत्स


सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻


गाजियाबाद :- गुरुकुल द स्कूल की दो छात्राएं कक्षा 11 की सुहानी वत्स व तनीशी आहूजा को रोटरी क्लब के जिला स्तरीय एवं क्षेत्र स्तरीय संवाद प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया है। स्कूल की ये दोनों छात्राएं अब दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों का नेतृत्व करेंगी। स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने बताया कि गुरुकुल द स्कूल दुनिया के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठन रोटरी इंटरनेशनल के रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट.3012 का हिस्सा है।                       तनीशी आहूजा

इसमें दिल्ली एनसीआर के  100 से अधिक स्कूलों के इंटरैक्ट क्लब हैं। स्कूलों में इंटरैक्ट मूवमेंट का नेतृत्व जिला इंटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव ;डीआईआर द्वारा किया जाता है और उसका नेतृत्व करने के लिए डीआईआर का चयन सभी सदस्य स्कूलों के द्वारा हर साल किया जाता है। इस बार सुहानी वत्स व तनीशी आहूजा को रोटरी क्लब के जिला स्तरीय एवं क्षेत्र स्तरीय संवाद प्रतिनिधि के रूप में चुना गया गया है। दोनों छात्राओं का चयन रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल द्वारा वर्ष 2021-.22 के लिए किया गया है। विद्यालय के निदेशक सचिन वत्स ने दोनों छात्राओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने स्कूल का गौरव बढाया है। रोटरी इंटरैक्ट क्लब से जुड़कर कार्य करने से उन्हें इतनी कम उम्र में दुनिया की वास्तविक चुनौतियों को समझते हुए नेतृत्व कौशल विकसित करने और आवश्यतानुसार समुदायों को आगे विकसित करने का अवसर मिलेगा।
Previous Post Next Post