रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- चिरैया फाउंडेशन और स्टैंड विद नेचर द्वारा सेन्ट्रल जेल मंडोली में महिला कैदियों को कपड़ों की सहायता प्रदान की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया हमारी संस्था बच्चों और महिलाओं पर काम करती है हमें जब सूचना मिली की महिला जेल में लॉक डाउन की वजह से परिजनों कि मुलाकात ना होने से वहा महिलाओं को कपड़ों की कमी से दिक्कतें आ रही हैं। तब संस्था द्वारा उनकी सहायता प्रदान की गई महिला जेल अधीक्षक नीता नेगी से मुलाकात कर कैदी महिलाओं की मानसिक आर्थिक स्थिति की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि हमारी संस्था हर संभव सहयोग के लिए आपके साथ हैं उप अधीक्षक नीतू चुग से मिलकर काफी जानकारी प्राप्त की 

उन्होंने कहा कि यह सब कांस्टेबल ज्योति सैनी के सहयोग से पूरा हुआ उन्होंने बताया जन्म से 6 साल तक के बच्चों को वहां उनकी मां के साथ रखा जाता है और जेल में पालन पोषण शिक्षा की व्यवस्था की जाती हैं संस्था ने बच्चों के पढ़ाई अन्य वस्तुओं के सहयोग के लिए आश्वासन दिया संस्था ने बच्चों के सहयोग के लिए जल्द कार्य करेगी साथ में स्टैंड विद नेचर की टिम संजय सैनी, रोहित सिंह सुशील गौतम , अक्षय आर्य उपास्थित रहे
Previous Post Next Post