रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- उत्तर भारत के अधिकतर क्षेत्रों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। आज भी दिल्ली समेत कई राज्यों को  ‘लू’ के कहर का सामना करना पड़ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक ‘लू’ की स्थिति बनी रहने की संभावना है । इन स्थानों पर चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

 गर्मी ने तोड़ा पिछले 90 साल का रिकॉर्ड 
दिल्ली में गर्मी ने पिछले 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 90 साल के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। भीषण गर्मी के कारण कई राज्यों में बिजली की मांग भी बढ़ गयी है। आईएमडी ने कहा कि राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में 7 जुलाई से पहले मानसून की बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसके बाद क्षेत्र में जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब को छोड़ देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है। हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में कई स्थानों पर असामान्य रूप से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है।
Previous Post Next Post