रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- करीब 90 दिन के अंतराल के बाद खुली साबिर पाक दरगाह में अचानक जायरीनों की भारी भीड़ उमड़ गई। वहीं कोविड-19 के नियमों की भी धज्जियां उड़ती नजर आई। उधर, निरीक्षण पर पहुंची ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों को फटकार लगाई और नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये। कलियर शरीफ साबिर पाक की दरगाह एवं अन्य दरगाहें कोरोना की दूसरे लहर के चलते 1 मई को बंद कर दी गई थी जायरीनों का आना पूरी तरह से प्रतिबंधित थी, लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही दरगाह को ख़ोले जाने की मांग जोर पकड़े हुई थी
बीते रोज जिलाधिकारी हरिद्वार एवं वक्फ बोर्ड सीईओ ने दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके साथ ही शाम को दरगाहों को ख़ोले जाने की अनुमति भी गाइडलाइंस का पालन करने के साथ मिल गयी। गुरुवार सुबह दरगाह खोली गई तो जायरीनों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ गई। वहीं दरगाह प्रबंधन की ओर से सैनिटाइजर का इंतजाम नहीं किया गया था इसके साथ ही बिना मास्क के भी लोग दरगाह में घूमते नजर आए। निरीक्षण के लिए पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने नियमों की धज्जियां उड़ती देख कर्मचारियों की फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने दरगाह प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाया जाए बिना सैनिटाइजर और मास्क के किसी को भी दरगाह परिसर में प्रवेश ना दिया जाए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने बताया के कई दिन बाद आज जब दरगाह खुली तो जायरीनों की भारी भीड़ बढ़ गई थी। शुरू में थोड़ा नियंत्रण करने में परेशानी आई लेकिन अब कर्मचारियों को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाए। इस दौरान कार्यवाहक दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकन्दर, राव शारिक नियाज़ी, अफजाल सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post