रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- धर्मनगरी हरिद्वार में नशे का कारोबार व जिस्मफरोशी का धंधा अपने पांव पसारता जा रहा है जिसके चलते तीर्थ नगरी हरिद्वार की गरिमा धूमिल होती जा रही है पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाओं में तेजी आई है आए दिन चरस गांजा जैसे मादक पदार्थों की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है शहर का मध्य क्षेत्र गली मोहल्ला वह होटलों में शराब और मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं बाहरी राज्यों से कारोबारी आकर तीर्थ नगरी में होटलों को ठेके पर लेकर कारोबार कर रहे हैं जिसकी आड़ में इन व्यक्तियों के तार दिल्ली यूपी राजस्थान हरियाणा व अन्य राज्यों के माफियाओं से जुड़े हुए हैं 

इन माफियाओं द्वारा एजेंटों के माध्यम से अन्य राज्यों से जिस्मफरोशी से लेकर मादक पदार्थों की व शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है शहर के अधिकतर होटल बाहरी लोगों द्वारा ठेके पर चलाए जा रहे हैं जिसकी आड़ में आपराधिक माफियाओं के साठगाठ कर अपराधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। तीर्थ नगरी में बाहरी राज्यों से लाखों लोगों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है कुछ युवा वर्ग यहां पिकनिक मनाने व मौज मस्ती के लिए आते हैं और यहऻ होटलों में आकर उन्हें होटल संचालकों के माध्यम द्वारा समस्त ऐसो आराम की सुविधा मुहैया कराई जाती है हरिद्वार तीर्थ नगरी गंगा की गरिमा और मंदिरों की नगरी तथा चार धाम के आरंभद्वार के रूप में जानी जाती है इन अवैध धंधों पर शीघ्र ही अंकुश लगाकर  तीर्थ नगरी की गरिमा को धूमिल होने से बचाया जा सकता है
Previous Post Next Post