सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻


गाजियाबाद :- साइबर सेल ने फर्जी आईडी पर प्री-एक्टिवेटेड सिम बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वोडाफोन (वीआई) का एजेंट है। साइबर सेल के नोडल अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि एमएमजी के डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने 18 जनवरी को ऑनलाइन समान आर्डर किया था। ऑनलाइन सामान सप्लाई करने वाली कंपनी की तरफ से कॉल आई और कंसेशन का झांसा देकर कंपनी के खाते में पेमेंट करने को कहा। डॉ. शिवेंद्र प्रताप सिंह ने खाते में करीब 9 हजार रुपये भेज दिए। 

लेकिन इसके बावजूद सामान नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की थी। जांच में पता चला कि जिस नम्बर से फ्रॉड किया गया, वह गाजियाबाद के वीआई एजेंट के द्वारा जारी किया गया था। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल के नोडल अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी और अपने फर्जी आधार कार्ड से सिम एक्टिवेट कर उन्हें एक हजार रुपये में ठग गैंग को बेचता था। सीओ का कहना है कि गैंग के अन्य सदस्य ट्रेस हुए हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
Previous Post Next Post