रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- आई.सी.एस.ई. बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में संजयनगर बी ब्लॉक निवासी व सेंटपॉल के छात्र सभ्य गुप्ता ने दसवीं कक्षा में जिले में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। आज अखिल भारतीय संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरीश मोहन गर्ग, मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, विश्व ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष डॉ. बीके शर्मा हनुमान, संजयनगर अग्रवाल संगठन के महामंत्री प्रकाश गुप्ता (भगवती ट्रेवल्स) व कोषाध्यक्ष रितेश गुप्ता, गणितज्ञ्य प्रो. चौधरी नरेन्द्र सिंह, नवीन, कुलदीप सिंह, क्रिकेटर नदीम खान, जितेन्द्र भटनागर ने पुष्प हार, शॉल व प्रशस्ती पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं। 

सभ्य गुप्ता की माँ ने अपने दोनों बच्चों को अत्यंत विषम आर्थिक परिस्थितियों में पाला क्योंकि पति राजेश कुमार गुप्ता की तो उसी समय मृत्यु हो गई थी जब सभ्य की उम्र करीब 6 वर्ष थी। अपनी आंखों में आंसू रोके सीमा गुप्ता जीवन में आई इस खुशी को प्रभू का अनमोल प्रसाद मान रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके जीवन का एकमात्र ही लक्ष्य था कि वे अपने पुत्र सभ्य गुप्ता व पुत्री वैष्णवी गुप्ता को पढ़ा लिखाकर योग्य बना सकूं। इसके लिए उन्होंने बच्चों की टयूशन पढ़ाने में भी गुरेज नहीं किया। बड़ी बहन वैष्णवी गुप्ता ने भी भाई की इस सफलता पर अपनी खुशी जाहिर की। संगठन की ओर से सीमा गुप्ता व कु. वैष्णवी गुप्ता का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
Previous Post Next Post