रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- सरकार एवं संगठन के द्वारा 3 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर आशा शर्मा ने महेन्द्रा एन्कलेव शास्त्री नगर में स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया जिसमें रोजाना लगभग 350 लोगो को वैक्सीन लगाई जाती है। और आज लगभग 500 लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए स्थानीय लोगो ने महापौर का धन्यवाद प्रकट किया साथ ही महापौर द्वारा वैक्सीनेशन केन्द्र पर कार्य भर संभाल रहे स्थानीय लोगो को भी बहुत अच्छी व्यवस्था संभालने के लिए शुभकामनाएं दी एवं वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियो से भी वार्ता की, उनसे पूछा किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही है ,पानी की किल्लत तो नही है जिसमे लोगो द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है पीने के पानी ,शौचालय की अच्छी व्यवस्था है। साथ ही स्थानीय डॉ स्वाती द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र में क्या क्या और किस प्रकार कार्य किया जा रहा है इन सब से महापौर को अवगत कराया जिसको देखकर महापौर ने इसी प्रकार व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद अर्चना सिंह, हेमलता चौधरी, मंडल अध्यक्ष दुष्यन्त पुण्डीर,अजेन्द्र चौधरी, उदिता त्यागी,पम्मी जी,इन्दु जोहरी,एवं अन्य लोग शामिल रहे।

वैक्सीनेशन है बहुत जरूरी,सभी लगवाएं वैक्सीन
निरीक्षण के उपरांत महापौर आशा शर्मा ने सभी लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक,कहा सभी को वैक्सीन लगवानी है अनिवार्य, किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने में कोई भी समस्या आये तो मुझे बताये, सभी को सही समय पर लगेगी वेक्सीन, अपने और अपने परिवार का ध्यान रखते हुए समय से लगवानी है वैक्सीन।
Previous Post Next Post