रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा शहर में पैच वर्क का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिससे शहर के समस्त मार्गों पर गड्ढों को भरा जा रहा है

गत दिनों में कुछ शिकायतें शहर के मार्गों में गड्ढों की प्राप्त हुई, पार्षद तथा क्षेत्रीय जनता द्वारा अपना विषय व सुझाव महापौर तथा नगर आयुक्त के समक्ष रखें गई जिसमें बताया गया कि शहर में मानसून के समय में गड्ढे पड़ जाते हैं जिस कारण आवागमन अवरुद्ध होता है जिसकी कंप्लेंट करने के बाद भी काफी समय के बाद गड्ढों की मरम्मत की जाती है उस बीच में काफी परेशानी शहर वासियों को उठानी पड़ती है जिसका संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा पार्षदों व महापौर आशा शर्मा से विचार-विमर्श कर योजना बनाई कि शहर के गड्ढों को तत्काल भरवाया जाएगा किसी भी एक कार्य के लिए कई दिनों की प्रतीक्षा या टेंडर अन्य कार्यवाही नहीं की जाएगी एक ही बार में पूरे शहर का कार्य अलग-अलग जोन वाइज सौंपा जाएगा जिसके अंतर्गत शहर के जोन वाइज गड्ढों को तत्काल प्रभाव से भरा जाएगा और जनता को राहत पहुंचेगी इस योजना पर सभी पार्षदों द्वारा सहमति दर्शाई तथा कार्य प्रारंभ कराया गया

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस नई योजना के तहत शहर में कहीं भी गड्ढा होगा उसकी कार्यवाही तत्काल की जाएगी किसी प्रकार की कई दिनों की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी ना ही प्रक्रिया में ज्यादा समय लगेगा 72 घंटे के अंदर अंदर यह कार्यवाही पूर्ण करा दी जाएगी जिससे शहरवासियों को आवागमन में भी सुविधा रहेगी और दुर्घटनाएं भी कम होंगी लगभग 60% पैच का कार्य पूर्ण हो गया है, जुलाई 15 तक शहर में कहीं भी गड्ढा नहीं दिखाई देगा यदि कहीं भी मार्ग गड्ढा दिखाई देता है तो तत्काल प्रभाव से सूचना गाजियाबाद नगर निगम को पहुंचाई जा सकती है जिसका तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी

 महापौर आशा शर्मा द्वारा बताया गया कि पार्षदों द्वारा गड्ढे की समस्या बहुत ही बड़े रूप से बताई जा रही थी तथा उसमें समय लगने वाली प्रक्रिया को छोटा करते हुए जोन वाइज एक टीम बना दी गई है जो केवल शहर में घूम घूम कर गड्ढों को भर्ती रहेगी और यह प्रक्रिया 12 माह चलेगी जिससे दुर्घटनाएं कम होंगी और गाजियाबाद नगर निगम शहर वासियों का सहयोग करता रहेगा शहरवासियों से यह भी अपील की गई है कि यदि कहीं भी इसी प्रकार का गड्ढा मिलता है तो वह सोशल मीडिया अखबार तथा अन्य माध्यमों से हम तक सूचना प्राप्त करा सकते हैं ताकि तत्काल कार्यवाही की जा सके

मुख्य अभियंता निर्माण मोइनुद्दीन द्वारा बताया गया कि कवि नगर जोन में अवर अभियंता योगेश कविनगर जोन के समस्त मार्गों के गड्ढों को भरवा रहे हैं जिसमें राज नगर रिंग रोड, कलेक्ट्रेट रोड, अवंतिका, चिरंजीव विहार, गोविंदपुरम, तथा औद्योगिक क्षेत्र कवि नगर में भी पैच वर्क का कार्य करा दिया गया है लगभग 13 जुलाई तक कविनगर जोन की समस्त मार्गों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा

मोहन नगर जोन के अंतर्गत गंगवार अवर अभियंता द्वारा साहिबाबाद रिंग रोड, अप्सरा बॉर्डर, राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन रोड, करण गेट रोड, करहेड़ा रोड, पाइप मार्केट श्याम पार्क रोड ,के मार्गों को गड्ढा मुक्त कराया जा रहा है 15 जुलाई तक मोहन नगर जोन के समस्त मार्गों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा

विजय नगर जोन के अंतर्गत सरोज अवर अभियंता निर्माण द्वारा मेरठ तिराहा विश्वकर्मा मार्ग से एनएच 9 तक रोड, जीवन ज्योति हॉस्पिटल रोड, प्रताप विहार चौक, चरणजीत सिंह कॉलोनी रोड, डीपीएस से सम्राट चौक तक का रोड गड्ढा मुक्त करा दिया गया है तथा कार्यवाही लगातार चल रही है 12 जुलाई तक विजय नगर जोन के समस्त मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जा चुका होगा

वसुंधरा जोन के अंतर्गत अवर अभियंता पूजा सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि वसुंधरा जोन के अंतर्गत गुर्जर चौक रोड वसुंधरा रोड मेवाड़ के सामने वाला रोड साहिबाबाद सब्जी मंडी के सामने वाला रोड वसुंधरा सेक्टर 5 वह अन्य स्थानों पर पैच वर्क की कार्यवाही चल रही है तथा 11 जुलाई तक वसुंधरा जोन के समस्त मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा

सिटी जोन के अंतर्गत अवर अभियंता कपिल द्वारा बताया गया कि सिटी जोन में अंबेडकर रोड 6 किलोमीटर पर तथा जैन फाटक रोड पर पैच वर्क का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है तथा सिटी जोन के अन्य रोड जहां गड्ढा है उनको भी 12 जुलाई 2021 तक पूर्ण करा दिया जाएगा

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नई स्कीम पर किए जा रहे गड्ढा मुक्त की यह कार्यवाही सफलता पा रही है तथा शहर को 12 महीने गड्ढा मुक्त करने की कार्यवाही लगातार चलेगी जिससे शहर वासियों को बहुत ही ज्यादा लाभ प्राप्त होगा आगंतुकों को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी इस प्रकार की योजना बद्ध तरीके से युद्ध स्तर पर किए जा रहे कार्य की क्षेत्रीय निवासियों तथा पार्षदों द्वारा प्रशंसा की जा रही है
Previous Post Next Post