रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- गंगापुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में 6 जुलाई से गंगापुरम के मुख्य द्वार पर धरना प्रारंभ यह धरना गंगापुरम की समस्याओं के निवारण तक जारी रहेगा पूर्व में हमने जिला अधिकारी  गाजियाबाद नगर आयुक्त गाजियाबाद को अवगत कराया गया था ज्ञापन के माध्यम से की गंगापुरम में नालियां बंद है पानी की निकासी बंद है खंभों पर लाइट नहीं है गंगापुरम का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त है गंगापुरम का सारा दूषित जल गंगापुरम के बीच में पड़े खाली प्लॉट में जमा हो रहा है जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है बीमारी का साया गंगापुरम के ऊपर मंडरा रहा है 

इन सब समस्याओं लेकर एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया था लेकिन 2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी प्रशासन के कान पर कोई जूं नहीं रेंगी गंगापुरम की और कोई भी ध्यान नहीं दिया गया इसलिए गंगापुरम रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में गंगापुरम निवासी गण मजबूर होकर धरना स्थल पर बैठने को मजबूर हो रहे हैं अतः आपसे अनुरोध है कि हमारी समस्याओं को अपनी लेखनी से छाया चित्र के माध्यम से शासन प्रशासन तक पहुंचाने में हमारी मदद करेंगे ऐसा हमें आपसे विश्वास पूर्व में दिए गए आपके सहयोग के लिए मैं वह मेरा संगठन दिल की गहराइयों से आभारी है 

बीके शर्मा हनुमान संस्थापक अध्यक्ष गंगापुरम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन वार्ड 56 हापुड़ रोड गाजियाबाद आज धरने में मौजूद महिला अध्यक्ष सीमा चावला रहनुमा कुलदीप कौर शशि कश्यप विनीत कुमार सैनी सुभाष चंद शर्मा धर्मेंद्र सिंह प्रभारी सचिव मीडिया सुमित नागर लोकेश श्याम कुमार शर्मा नीरज कुमार आदि मौजूद थे
Previous Post Next Post