रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- मदन स्वीट्स रेस्टोरेंट संचालक की बहू कामिनी यादव ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय में गुहार लगाई। कहा कि पति की बेवफाई के सुबूत लेकर उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की और पुलिस ने उसके ही खिलाफ लूट समेत 2 मुकदमे दर्ज कर दिए। कामिनी का कहना है कि पुलिस ने ससुरालियों से साठगांठ कर ली है और उसमें कुछ अधिकारी भी शामिल हैं। उसने एसएसपी कार्यालय में शिकायत देकर ससुराल में प्रवेश दिलाने और खुद व परिजनों पर दर्ज हुए दोनों मामलों की जांच कराकर उन्हें खत्म करने की मांग की।

एसएसपी कार्यालय में दी शिकायत में कामिनी ने कहा कि उसकी शादी करीब 7 साल पहले मदन स्वीट्स रेस्टोरेंट के संचालक ब्रह्मपाल यादव के बेटे संदीप से हुई थी। संदीप का कई वर्षों से पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 12 जुलाई को पता चला कि संदीप अपनी प्रेमिका के साथ है। वह मौके पर पहुंची और रंगेहाथ उसे पकड़ लिया। 14 जुलाई को वह ससुराल पहुंची तो उसे घर में नहीं घुसने दिया। कामिनी का कहना है कि 12 और 14 जुलाई को हुई। घटनाओं में पुलिस ने उसके व उसके परिजनों के खिलाफ लूटपाट के 2 मामले दर्ज कर लिए। लेकिन उसे ससुराल में प्रवेश नहीं दिलाया, जबकि उसी ने पुलिस बुलाई थी। एसएसपी कार्यालय से मामले को महिला थाने भेज दिया गया। महिला थाने में कामिनी व परिजनों ने इंस्पेक्टर को घटना से अवगत कराया
Previous Post Next Post