रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- हरिद्वार की उप नगरी ज्वालापुर आवासीय क्षेत्र मे बनी दूध की डेरिया परेशानी का सबब बनती जा रही है। नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र के ज्वालापुर सीतापुर जमालपुर कला रामा कॉलोनी सोशल एनक्लेव मधुविहार आदि कालोनियों में बनी अवैध डेयरियों के कारण वहां नालियों व आसपास के खाली प्लाटों में आने वाली दुर्गंध से क्षेत्रवासियों का जीना दूभर हो गया है 

क्षेत्र में रहने वाले समाजसेवी डॉ प्रदीप कुमार गणेश अग्रवाल साधु राम शंकरलाल आदि लोगों का कहना है कि नालियों से उठती दुर्गंध तथा प्लाटों में फैली गंदगी के कारण क्षेत्र में मक्खी वह मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है लोगों का आरोप है यहां के स्थानीय लोगों ने अवैध डेरिया बनाकर ठेके पर दिया हुआ है डेरियो से निकलने वाली गंदगी आसपास की नालियों व सड़कों में फैली रहती है इन अवैध डेयरियों की शिकायत कई बार नगर निगम में की जा चुकी है कार्रवाई ना होने के कारण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है
Previous Post Next Post