रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :-  विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारियों की अनेक समस्याएं है। जिनका निराकरण किया जाना अति आवश्यक है। प्रदेश में वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू करने की मांग भी संदीप बंसल ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत व्यापारी को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत शामिल करते हुए उसके परिजन को

दस लाख का मुआवजा राशि दे  बिजली के फिक्स एवं सर चार्ज समाप्त किए जाए 3 सितंबर को व्यापारी दिवस के रुप में घोषित किया जाए। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को प्रभावी बनाते हुए व्यापारियों को उचित सुरक्षा दी जाए आदि मांग की। इस मौके पर अनिल गर्ग, प्रेम प्रकाश चीनी, अमन शिशोदिया, महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल, महेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सोनू सैनी, संजय गुप्ता, जगमोहन, नानक गोस्वामी, लवलेश गर्ग, हेमन्त सिंघल, राजेन्द्र राजू महेन्द्र कुमार, चाद कुरेशी, सुनील एडवोकेट, आजाद कुरेशी, सुन्दर लाल, मूलचन्द्र गुप्ता, मुकेश प्रजापति, अनिल गुप्ता नितिन मित्तल, कपिल त्यागी, नरेश ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे।
Previous Post Next Post