डॉक्टर पवन कुमारी (वरिष्ठ चिकित्सक एमएमजी हॉस्पिटल एवं गाजियाबाद टीकाकरण नोडल अधिकारी)


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- आज के समय में इस भीषण महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैसे तो लाखों डॉक्टर हमेशा से जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं परंतु इस समय जो भारत सरकार द्वारा टीकाकरण का महा अभियान चल रहा है, ऐसे समय में निशुल्क वैक्सीनेशन करा रहे डॉक्टरो अपने दफ्तरों, हॉस्पिटलों, अपनी ओपीडी सेंटर को छोड़कर जगह जगह जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो उसके लिए नए-नए केंद्र, जगह-जगह शिविर का आयोजन कर अपनी और अपने स्टाफ की जान हथेली में लेकर प्रत्येक भारतीय तक पहुंचने का जो जिम्मा पूरे जज्बे के साथ निभा रहे हैं, 

ऐसे में महिला डॉ पवन कुमारी एक बहुत बड़े उदाहरण के रूप में गाजियाबाद एमएमजी अस्पताल मे वरिष्ठ चिकित्सक एवं टीकाकरण की नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत होते हुए गाजियाबाद शहर में जगह जगह शिविर, नए केंद्र पर अपना स्टाफ सहित सभी का मनोबल बनाएं रखकर प्रत्येक जनमानस तक सेवा देकर अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही हैं। वह एक महिला होते हुए दिन रात की परवाह ना करते हुए एक सरकारी अधिकारी एवं डॉक्टर होने का अपना फर्ज पूरी शिद्दत के साथ अदा करती हैं जिसमें उनका पूरा परिवार सदा साथ निभाता है।
ऐसे अधिकारी जब डॉक्टर के रूप में अपना फर्ज जनमानस के बीच में पहुंचकर निभाते हैं, तब उस समय हर व्यक्ति को आप में भगवान का रूप नजर आता है।
Previous Post Next Post