रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- डासना देवी मंदिर प्रकरण में गिरफ्तार विपुल विजयवर्गीय द्वारा महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। मंदिर के सेवादार का आरोप है कि विपुल ने कासिफ और सलीमुद्दीन को भेजकर धमकी दिलाई, जो कि विपुल का साला व गुरु हैं। दोनों ने केस वापस न लेने पर यति नरसिंहानंद सरस्वती व सेवादार अनिल यादव की हत्या करने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जिला बागपत के गांव कैतवा निवासी जयकुमार उर्फ सेवानंद मसूरी के डासना देवी मंदिर में सेवादार हैं। उनका कहना है कि मंगलवार रात करीब 9.40 बजे वह आश्रम में ही रहने वाले पंकज के साथ गाजियाबाद से डासना देवी मंदिर लौट रहे थे। हापुड़ चुंगी से ही दो व्यक्ति उनका पीछा करते आ रहे थे। डासना पेट्रोल पंप से पहले पुल से उतरते ही दोनों ने उन्हें रोक लिया।

एक ने अपना नाम डॉ. सलीमुद्दीन और दूसरे ने कासिफ बताया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कहा कि विपुल विजयवर्गीय ने उन्हें भेजा है। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती और मुख्य सेवादार अनिल यादव विशेष धर्म समुदाय को गाली देते हैं। उन्हें बता देना कि अगर केस वापस नहीं लिया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। धमकी देकर दोनों फरार हो गए।

जेल से रिहा हो चुके हैं तीनों आरोपी
विपुल विजयवर्गीय के साथ-साथ सलीमुद्दीन और उसका साला कासिफ पिछले महीने जेल से रिहा हो चुके हैं। शुक्रवार को जिला न्यायालय में उनकी तारीख है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा का कहना है कि तहरीर के आधार पर विपुल विजयवर्गीय, सलीमुद्दीन और कासिफ के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Previous Post Next Post