◼️पंचकूला दंगों में शहीदों को सरकार दे उचित मुआवजा: पं राजेश शर्मा


रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- जन अधिकार मोर्चा द्वारा 25 अगस्त 2017 को पंचकूला दंगों में शहीद हुए सैकड़ों भाई और बहनों को कार्यकर्ताओं एवं मुख्य अतिथि साध्वी आस्था मां कैप्टन ज्ञानेंद्र चौधरी ने विशेष रूप से पहुंच कर 108 दिए जला कर श्रद्धांजलि दी जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय पंडित राजेश शर्मा ने कहा 25 अगस्त 2017 को पंचकूला दंगों के अंदर जो निर्दोष सैकड़ों भाई और बहन मारे गए वह किसी अपराधिक प्रवृत्ति या उनका कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं था वह सभी लोग निर्दोष थे 

आज कार्यकर्ताओं के द्वारा उन सभी की आत्मा की शांति के लिए 108 दिए जला कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं हरियाणा सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि पंचकूला दंगों में शहीद हुए सभी शहीदों को उचित मुआवजा एवं परिवार मैं एक व्यक्ति को नौकरी तथा जो व्यक्ति जिस जिला शहर का था उस जिला शहर में उनके नाम से सड़क चौराहे पार्को के नामकरण किया जाए क्योंकि वह सभी लोग निर्दोष थे और उनका कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था श्रद्धांजलि देने वाले मुख्य लोग साध्वी आस्था मां कैप्टन ज्ञानेंद्र चौधरी केएन डंगवाल सुनील शर्मा पचौरी करण शर्मा एडवोकेट दिवाकर शर्मा शिवकुमार गोयल प्रताप सिंह प्रशांत कुमार प्रवीण कुमार रश्मि वर्मा पुष्पा रावत गुड्डू श्रीवास्तव जानवी सक्सेना तारीसी सक्सेना किरण आदि
Previous Post Next Post