रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- परमार्थ समिति रजिस्टर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष जनपद के उन मेधावी छात्र-छात्राओं का अमृत सम्मान समारोह आयोजित करती है जो हाई स्कूल इंटर की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करके जनपद का नाम रोशन करते हैं। इस वर्ष भी तीनों शिक्षा बोर्डों में जिन हाई स्कूल इंटर में  छात्र छात्राओं ने 92% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं अमृत समारोह 21 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 12:00 बजे हापुड दिल्ली रोड पर डासना मसूरी के पास सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में होगा समारोह में केवल वही छात्र-छात्राएं शामिल हो पाएंगे जो महाराजा अग्रसेन भवन लोहिया नगर में 20 अगस्त की शाम तक अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी दे कर निशुल्क पंजीकरण करवाएंगे जिन बच्चों का पंजीकरण नहीं होगा उन्हें अमृत सम्मान समारोह में शामिल नहीं किया जा सकेगा।

परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि अमृत सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद तथा अति विशिष्ट अतिथि नगर गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल होंगे स्वागत अध्यक्ष सुंदरदीप कॉलेज के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल होंगे परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि तीनों शिक्षा बोर्डों में जिन परीक्षार्थियों ने इस वर्ष हाईस्कूल अथवा इंटर किसी भी क्लास में 92% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको पुष्प हार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा यह छात्र अपने माता-पिता अथवा भाई के साथ कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं 

कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र हितकारी ने बताया कि पंजीकरण महाराजा अग्रसेन भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में बुद्ध गोपाल गोयल डीके मित्तल वीके सिंघल व रामगोपाल गर्ग द्वारा किए जाएंगे प्रेस वार्ता में सुभाष गर्ग आरडी स्टील वीके अग्रवाल चेयरमैन डॉ बीके शर्मा हनुमान उपाध्यक्ष देवेंद्र हितकारी कार्यक्रम संयोजक महेंद्र अग्रवाल चेयरमैन सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज बुध गोपाल गोयल वी डी के मित्तल वीके सिंघल राम गोपाल गर्ग डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय हॉस्पिटल लोकेश सिंघल हरीश मोहन गर्ग कोषाध्यक्ष जमील अहमद जमील अहमद साहब डायरेक्टर सुंदरदीप इंजीनियरिंग कॉलेज आदि मौजूद थे
Previous Post Next Post