रिपोर्ट :- गजेंद्र रावत


नई दिल्ली :- कोरोना महामारी के मद्देनजर देश के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय शिड्यूल्ड कमर्शियल पैसेंजर विमानों की उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है। पहले ये प्रतिबंध 31 अगस्त को खत्म होनेवाली थी लेकिन इसे बढ़ाकर अब 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

DGCA ने अपने जून महीने जारी किए गए अपने परिपत्र में संसोधन कर इस प्रतिबंध को बढ़ाने का आदेश जारी करते हुए बताया है कि ये प्रतिबंध 30 सितंबर की रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही एक परिपत्र में यह भी कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले के आधार पर चुने गए मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय शिड्यूल्ड उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है। DGCA ने ये प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय सभी कार्गो के संचालन खास तौर से DGCA की ओर से अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगी।

रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले आए हैं जबकि 460 लोगों की मौत हो गई। वहीं 35,840 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,68,558 है। वहीं शनिवार को बीते 24 घंटे में 46,759 नए पॉजिटिवि मरीज मिले थे जबकि 509 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 31,374 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।
Previous Post Next Post