श्रीहरमिलाप भवन में बेहद सादगी तरीके से सजे श्रीकृष्ण-राधा म‌ंदिर में आरती करते हुए श्रद्घालुगण।


रिपोर्ट :- वेदप्रकाश चौहान


हरिद्वार :- श्रवण नाथ नगर स्थित श्रीहरमिलाप भवन के मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए धूमधाम से मनाई गई। आसपास के लोगों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवारवालों के लिए मंगल-कामना की। श्री श्री 1008 मदन मोहन हरमिलापी जी महाराज ने समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व प्रेम और समर्पण का संदेश देता है। 

बताया कि इसके बाद छठी का पर्व भी मनाया जाएगा। कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से जल्द कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर किशोर, चरणजीत लाल, हंसराज सहित ज्योति नरूला एवं आशीष गुलाटी आदि मौजूद रहे। वहीं, इस मौके पर श्रीहरमिलाप मंदिर में खन्नानगर निवासी दिव्या ने राधा-कृष्ण की रंगोली बनायी, जिसको देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।
Previous Post Next Post