रिपोर्ट :- अजय रावत


गाजियाबाद :- शहर में रात भर हुई बारिश से आम जनता को ही नहीं व्यापारियों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। रमतेराम रोड के व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान बारिश दे गई। रमतेराम रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश स्वामी ने बताया कि यहां पर जरा सी बारिश में ही पानी भर जाता है, जिसका खामियाजा यहां के व्यापारियों को भुगतना पड़ता है। 
शहर में शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तो इस कदर बारिश हुई कि पूरा शहर ही जलमग्न हो गया। ऐसे में रमते राम रोड की स्थिति तो बहुत ही खराब हो गई। यहां पर इतना पानी भर गया कि दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया। इससे व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ है। साथ ही नगर निगम के दावों की पोल भी खुल गई। करोड़ों रुपए नाले पर खर्च कर दिए गए, जो पानी में बह गए। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर निगम ने नए नाले तो बनाए मगर वे जीटी रोड से कनेक्ट नहीं हुए। इसी के चलते शुक्रवार की रात हुई बारिश से यहां इतना पानी भरा कि व्यापारियों का लाखों का नुकसान हो गया।
Previous Post Next Post