रिपोर्ट :- अजय रावत


ग़ाज़ियाबाद :- राजनगर एक्सटेंशन राणा शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के 7 खिलाड़ियों ने ताहिरपुर दिलशाद गार्डन दिल्ली में हुए 4 दिवसीय फ़ाइट शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और रजत पदक जीते है। एकेडमी में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया । 

राणा शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक विक्रांत राणा ने बताया 16 अगस्त से 20 अगस्त को ताहिरपुर दिलशाद गार्डन शाहदरा दिल्ली में हुए शूटिंग चैंपियनशिप में एकेडमी के उम्र अंडर 12 खिलाड़ी विजयांश चौधरी पुत्र अजय प्रमुख ने सब यूथ पिस्टल और टीम स्पर्धा में 1 स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर एकेडमी का नाम रोशन किया। इसके अलावा भानू प्रताप सिंह ने सब यूथ मैन एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतकर एकेडमी का नाम रोशन किया। चेतना, विदरसना ने सब यूथ वुमैन एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एकेडमी का नाम रोशन किया। विकास त्यागी ने सीनियर मैन एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर एकेडमी का नाम रोशन किया और प्रवीण कुमार ने सीनियर मैन पैरा एयर पिस्टल में रजत पदक प्राप्त किया। 

इसके अलावा सुमित डोडवाल ने आई.एस.एस एफ. जूनियर एयर राइफ़ल में रजत पदक प्राप्त करके एकेडमी का नाम रोशन किया। राणा शूटिंग प्रबंधक व कोच विक्रांत राणा ने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। राणा स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा शानदार शूटिंग का प्रदर्शन कर स्वर्ण एवं रजत पदक झटकना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि एकेडमी लगातार खिलाड़ियों को शूटिंग में माहिर बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दे रही है।

इस मौक़े पर अजय प्रमुख, अरूण चौधरी महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल, विनीत चौधरी, मुनेंद्र सिंह बिल्ला, गौरव आदि ने सभी शूटरो को सम्मानित किया और उनका सहास बढ़ाया।
Previous Post Next Post