रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- शहर में रात तेज बारिश होने के कारण शहर के कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई जिसके लिए महापौर आशा शर्मा ने सुबह होते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में(राजेन्द्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया, वैशाली सेक्टर 1 व 3,चिरंजीव विहार,शास्त्री नगर,गोविंदपुरम सी ब्लॉक, एवं पटेल नगर)जाकर भर्मण किया साथ मे संबंधित अधिकारियों को भी वही बुला लिया और जल्द से जल्द जल भराव की समस्या के समाधान के लिए कई स्थानों पर पम्प लगवाए, नालो की जाली साफ कराई जिससे जल स्तर कम हुआ और जेटिंग मशीन, सकिंग मशीन लगवाकर पानी निकलवाया  जिससे लोगो को राहत मिली।

देर रात से ही लोगो से साध रही महापौर संपर्क में,रात में ही अधिकारियों को किया जल निकासी के लिए निर्देशित
देर रात में ही महापौर आशा शर्मा से लोगो ने संपर्क करना शुरू कर दिया शहर के विभिन्न स्थानों से फोन आए ओर जल भराव की समस्या से अवगत कराया जिसमे महापौर ने भी रात को ही अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्या से अवगत कराते हुए जगह जगह पम्प द्वारा पानी निकलवाने के निर्देश दिए और उसी प्रकार सुबह 5 बजे शहर के कई स्थानों पर जल निकासी हेतु पम्प लग गए लेकिन बारिश तेज और लगातार होने के कारण जल निकासी में समय लगा। इसके साथ महापौर के निर्देशन में सभी विभागो द्वारा सुबह में कार्य शुरू कर दिया।
जल भराव का विशेष कारण रेम्प बढ़ना,कुछ कालोनियों का नीचा होना भी है
महापौर ने शहर के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया लेकिन कई स्थानों पर देखने को मिला है कि लोगो ने घरों के रेम्प बहुत आगे बढ़ा दिए है जिस कारण नालिया नाले बंद हो गए है और ड्रैनेज खत्म हो गया है ऐसे ही कुछ कॉलोनी है जो कि बहुत नीचे है इस लिए पानी भर जाता है लेकिन महापौर ने सभी स्थलों पर लोगो से रेम्प खत्म करने का आग्रह किया ताकि जल भराव की स्थिति न हो सके।
Previous Post Next Post