रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- तीर्थ नगरी के कनखल दक्ष मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा। पूजा अर्चना हेतु वैसे तो सावन का महीना पवित्र माना जाता है किंतु श्रावण मास के तीसरे सोमवार को हरिद्वार के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। देर रात से रुक रुक कर चल रही बरसात में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। 

आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों के जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना करने वालों का सिलसिला जारी रहा। श्रावण मास में शिव आराधना का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि भगवान शिव को सोमवार का दिन सबसे प्रिय होता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा आराधना करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की समस्त मनोकामना को पूर्ण करते हैं। यह भी मान्यता है कि भगवान शिव श्रावण मास में अपनी ससुराल कनखल में ही निवास करते हैं तथा यहीं से ही सृष्टि का संचालन कर भक्तों का कल्याण करते हैं। कनखल के दक्षेश्वर महादेव में भगवान शिव पर जलाभिषेक करने वालों की सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। शिव भक्तगण कोरोना काल में भी सरकार की गाइडलाइन का पालन कर पुलिस सुरक्षा में पूजा अर्चना कर जलाभिषेक कर रहे हैं।
Previous Post Next Post