रिपोर्ट :- विकास शर्मा


हरिद्वार :- उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गई हैं। जिसके चलते शाम हरिद्वार में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण हर की पौड़ी गंगा नदी में एक कार बहकर पहुंची।  हरिद्वार में बुधवार शाम को हो रही बारिश के चलते सूखी नदी खड़खड़ी में अचानक पानी आने से  नदी का पानी कार को बहा कर ले गया और कार हर की पौड़ी के समीप घाट पर पहुंच गई। वहां देखने वालों का घाट पर तांता लग गया। खड़खड़ी सूखी नदी के पास इलाके में आसपास के क्षेत्रों में यात्रीगण खाली जगह होने के कारण अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं। 

अचानक आई बारिश के कारण पानी अपने साथ कार को बहाकर ले गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूखी नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वहां खड़ी वैगनआर बह गई। कार का मालिक होटल में ठहरा हुआ था। कार के मालिक का नाम नरेंद्र है वह पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। गनीमत थी कि कार में कोई भी नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गंगा तट पर बहकर आई कार को आए हुए देखने वालों की भीड़ लग गई। पुलिस के अनुसार गंगा का जलस्तर कम होने पर  कार को शीघ्र ही बाहर निकाल लिया जाएगा।
Previous Post Next Post