रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गाजियाबाद के थाना मसूरी की गांव सादिकपुर उर्फ काजीपुरा की रहने वाली एक दलित महिला कृष्णा ने गांव के ही एक सवर्ण परिवार उसके परिवार पर हमला पैतृक मकान पर अवैध रुप से कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। एसएसपी को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी सवर्ण जाति के दबंग लोग हैं और वे पहले भी गरीब व दलितों के मकान पर कब्जा करने की कोशिशें कर चुके हैं।
आरोप है कि गांव के रहने सुनील कुमार, ममता सुमित, सीमा, ज्योति आदि ने 2 अगस्त को एक राय होकर लाठी डंडे से लैस होकर उसका घर कब्जाने की नीयत से चढ़ाई कर दी और उसके पति बिंदर उर्फ देवेंद्र और बेटों ललित व अमित की बुरी तरह से पिटाई की । शिकायती की पत्र में कहा गया है कि इतना ही नहीं इन सवर्णो ने उन्हें जाति सूचक गालियां देते हुए घर में मौजूद उसकी बेटियों से मारपीट कर अश्लीलता भी की। शोर शराबा सुनकर अन्य ग्रामीणों के आ जाने पर वे सब उन्हें जान से मारकर मकान पर कब्जा करने की धमकी देकर चले गए।
कृष्णा का कहना है कि इस घटना के बाद से उसका परिवार दहशत में है। इस संबंध में उसने थाना मसूरी पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न किये जाने से आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं। उसके परिवार को आशंका है कि आरोपी फिर से उसका मकान कब्जाने के लिए घटना की पुनरावृत्ति न कर दें।
पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।