रिपोर्ट :- अजय रावत


गाज़ियाबाद :- भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी के पार्षद एवं समर्थित कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। सभी ने महानगर भाजपा कार्यालय पहुंच कर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व व राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक सुनील शर्मा व महापौर आशा शर्मा की उपस्थिति में बसपा के पूर्व पार्षद विनोद त्यागी तथा वर्तमान पार्षद दीपक त्यागी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सदस्यता ग्रहण कराने के बाद अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के लोग भाजपा में लगातार शामिल हो रहे हैं इसी कड़ी में आज बसपा के इन दोनों नेताओं ने पार्टी को ज्वाइन किया है जिससे भाजपा के परिवार को और मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर दोनों बसपा नेताओं ने कहा कि अब बहुजन समाज पार्टी में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात बेमानी हो चुकी है l जनता से किए वायदों को लेकर बसपा कभी गंभीर नहीं रही l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में लगातार जनहित की योजनाएं लाई जा रही हैं जिनसे ना केवल पिछड़ा वर्ग बल्कि दलित शोषित और वंचित वर्ग के लोगों अधिक लाभ मिल रहा है l उज्जवला योजना तथा जनधन खाता जैसी योजनाओं से खास तौर पर गरीब परिवारों को अधिक लाभ मिला है l इन दोनों जोइनिंग में विशेष तौर पर युवा नेता नितिन त्यागी की अहम भूमिका रही
Previous Post Next Post