रिपोर्ट :-विकास शर्मा


हरिद्वार :- 12 अगस्त हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान व उनके पुत्र पत्रकार संजय चौहान पर फर्जी पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमे में दोनों पत्रकारों को जेल भेजने में हरिद्वार के पत्रकारों तथा प्रदेश के विभिन्न पत्रकारों के विरोध के चलते पुलिस प्रशासन ने हरिद्वार कोतवाल का स्थानांतरण देहरादून कर दिया है। विदित हो हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान और उनके पुत्र पर पड़ोस में बच्चियों को लेकर हुए मारपीट में हरिद्वार पुलिस द्वारा बदले की भावना से फर्जी रूप से पोक्सो  एक्ट धारा के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसके अतिरिक्त इससे पूर्व में भी हरिद्वार थाने में उप निरीक्षक एवं सिपाही के माध्यम से लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले में एक फर्जी मुकदमा  हरिद्वार कोतवाली में पंजीकृत कराया गया था। ।जिसका  हरिद्वार प्रेस क्लब तथा प्रदेश के तमाम पत्रकार संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया।         

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने एसोसिएशन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड तथा महामहिम राज्यपाल से उक्त समूचे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा यदि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तथा दोनों पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जनरलिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के साथ-साथ कई प्रांतों में प्रशासन के तानाशाह रवैए के खिलाफ भारत सरकार के गृह मंत्री आवास तथा जंतर मंतर पर शांतिपूर्वक उत्तराखंड शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।
Previous Post Next Post