रिपोर्ट :- विकास शर्मा 


हरिद्वार :- पर्यटन स्थलों में जल्द ही कला पार्क का नाम भी जुड़ जाएगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से श्रद्धा पुरम कॉलोनी में कला पार्क की स्थापना की जा रही है। यह उत्तराखंड राज्य का पहला पार्क होगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ ललित नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया की पार्क हेतु श्रद्धा पुरम में भूमि का चयन किया जा चुका है। हरिद्वार कला पार्क 6 माह की अवधि में तैयार हो जाएगा। पार्क को विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है।

पार्क में परिदा मूर्तिकला एक चित्रकला का अनूठा संगम होगा जोकि कला प्रेमियों और पर्यटकों को आकर्षित करेगा। परिदा मूर्ति केंद्र के स्वामी फकीरचंद परिदा द्वारा काफी समय से बच्चों को मूर्ति सिखाने का कार्य किया जा रहा है। फकीर चंद परिदा द्वारा बनाई गई संसद भवन में महाराणा प्रताप का स्टेचू उनकी अनूठी कला का नमूना है। हरिद्वार पार्क में उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। पार्क में स्कूली छात्र छात्राएं भ्रमण करके कला की बारीकियों को समझ सकेंगे ।मूर्ति कला केंद्र की ओर से पार्क में घूमने आने वाले बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। हरिद्वार कला केंद्र कला प्रेमियों के लिए आकर्षक का केंद्र होगा।
Previous Post Next Post